Important Polity Questions

INDIAN POLITY


Question 1:राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते है?
(1)अध्यक्ष
(2) प्रधानमंत्री
(3) प्रधानमंत्री और लोकसभा पक्ष के नेता 
(4)मंत्रिपरिषद



Answer:(2)
Important Info:
@अनुच्छेद 85 के द्वारा भारतीय संविधान राष्ट्रपति को संसद के अधिवेशन बुलाने तथा समाप्ति की धोषणा का अधिकार देता है।
@किन्तु ऐसा वह प्रधानमंत्री के परामर्श अनुसार ही करता है।साथ दो सत्रों की बैठक के मध्य 6 माह से अधिक का अंतराल नही होना चाहिए।



Question 2: एकात्मक सरकार में समस्त ताकत किसके हाथ मे होती है?
(1)स्थानीय सरकार
(2) केंद्रीय सरकार
(3) प्रांतीय सरकार
(4) पंचायत
Answer:(2)
Important Info:
@मुख्यतः सरकार का प्रारूप तीन प्रकार का होता है एकात्मक, कंफेडरेशन तथा संघीय।
@एकात्मक सरकार में अधिकांश निर्णयकारी शक्तियां व प्राधिकार केंद्रीय सरकार के पास होते है।
@क्यूबा,बोलिविया,फ्रांस एकात्मक सरकार चलाने वाले राष्ट्र है।



Question3:गलत युग्म का चुनाव करे-
(1) पंचायती राजव्यवस्था का वर्णन- नीति निर्देशक तत्वों में
(2) पंचायती राजव्यवस्था के उद्देश्य- जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
(3) दो स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सुझाव-बलवंत राय मेहता समिति
(4) पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण-33.33%
Answer:(4)
Important info
@संविधान के 73 वे संविधान अधिनियम 1992 के पंचायती राज चुनावों में आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
@सभी पदों पर सभी वर्गों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण का प्रस्ताव था किंतु वर्ष 2009 में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए केन्द्र सरकार ने 50 प्रतीशत आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है।



Question4:इनमे से कौन सा कथन सत्य है।
(1)राज्य वित्त आयोग द्वारा तैयार रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री को सौपी जाती है।
(2) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है।
(3) राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के उद्वघाटन के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया थे।
Answer : (2) and (3) 




Question 5:भारत की संविधान की सातवीं अनुसूची किससे संबंधित है?
(1) राज्य परिषद में सीटों का आवंटन
(2) राज्यपाल की शक्तियां
(3)नगर पालिकाओं की शक्ति और प्राधिकार
(4) संघ और राज्यो के बीच शक्ति का वितरण
Answer : (4)
Important Info:
@संविधान की सातवीं अनुसूची में संघ और राज्यो के मध्य शक्तियों का वितरण वर्णित है।
@इसके अंतर्गत तीन सूचियाँ 1.संघ सूची 2.राज्य सूची 3.समवर्ती सूची है।
@संघ सूची में 97 विषय है जिन पर विधि बनाने का अधिकार केवल संघ के पास है।
@राज्य सूची में कुल 66 विषय है जिनपर विधि राज्य द्वारा बनाई जाती है।
@समवर्ती सूची में कुल विषय 47 है जिन पर विधि बनाने का अधिकार संघ व राज्य दोनो के पास है।



Question6: राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
(1) विधान सभा के चुने सदस्यों द्वारा
(2) विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा
(3) लोक सभा द्वारा
(4) जनता द्वारा
Answer:(1)
Important Info:
@राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली तथा आनुपन्तिक प्रतिनिधित्व (Proportional representation) के अनुसार और खुले मतदान से संघ के विभिन्न राज्यो तथा संघीय क्षेत्रों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।



Question 7:इनमे से किस का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य है?
(1) ग्राम पंचायत
(2) राष्ट्रीय ध्वज
(3) अनुसूचित जाति / जनजाति
(4) वन्य प्राणी
Answer:(2)
Important Info:
@आरंभ में मौलिक कर्त्तव्यों  संख्या 10 थी।
@वर्तमान में मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या 11 है।
@11 वा मूल कर्त्तव्य, अनुच्छेद 51 क (ट) के तहत,86 वे संविधान संशोधन 2002 द्वारा जोड़ा गया है।



Question 8:सरकारिया कमिशन का गठन किसके संबंधों के पुनर्विलोकन के लिए किया गया था ?
(1)प्रधानमंत्री एवम राष्ट्रपति
(2)विधायिका एवम कार्यपालिका
(3) कार्यपालिका एवम न्यायपालिका
(4)केंद्र एवम राज्यो
Answer:(4)
Important Info:
@9 जून 1983 को आर .एस सरकारिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमीशन का गठन किया था जिसके अन्य दो सदस्य बी.शिवरमन तथा डॉ. अर.एस. सेन थे।
@कमिशन का कार्य संघ व राज्यो के मध्य शक्तियो, कार्यो व दायित्वों के संबंध में तत्समय प्रचलित व्यवसायों का अध्ययन कर उनकी उपयुक्तता बताना तथा यदि कोई बदलाव आवश्यक है तो उसकी सिफारिशें रखना था।



Question 9: लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है?
(1)ग्रह मंत्रालय
(2)संसदीय कार्य मंत्रालय
(3)लोकसभा अध्यक्ष
(4)राष्ट्रपति
Answer:(3)
Important Info:
@लोकसभा की सम्पूर्ण कार्यवाही/कार्यक्रम का ब्यौरा लोकसभा सचिवालय में होता है।
@लोकसभा के अध्य्क्ष होने के कारण लोकसभा सचिवालय पर प्रत्यक्ष नियंत्रण लोकसभा अध्य्क्ष का होता है|



Question 10:लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्य सभा कितने समय के भीतर पारित किया जाना / लौटाया जाता है?
(1)21 दिन
(2)14 दिन
(3) 1 महीना
(4) 3 महीना
Answer : (2)
Important Info:
अनुच्छेद 109 के तहत  धन विधेयक को पारित करने के विशेष प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है।
इसके अनुसार धन विधेयक को केवल लोकसभा में पेश किया जाता है,जिसके लिए राष्ट्रपति की पूर्व सहमति आवश्यक होती है
लोकसभा द्वारा पारित किए जाने के पश्चात धन विधेयक को राज्यसभा में उसकी सिफारिश के लिए भेजा जाता है अतः राज्यसभा को यह विधेयक 14 दिनों के अंदर सिफारिश सहित या रहित लोकसभा को लौटना होता है।



Question 11:राष्ट्रीय अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग का गठन हुआ---
(1) भारतीय संविधान में 65वे संशोधन के द्वारा
(2) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-338 के द्वारा
(3) भारतीय संविधान के अनुच्छेद-340 के द्वारा
(4) उक्त में से किसी के द्वारा नही
Answer :(1)
Important Info:
@ 65 वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान के अनुच्छेद 338 में संशोधन कर अनुसूचित जातियोँ तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए विशेष अधिकारी  के स्थान पर एक राष्ट्रीय आयोग - राष्ट्रीय अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग के गठन का प्रस्ताव किया गया है।
Important Polity Questions Important Polity Questions Reviewed by Unknown on September 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.